व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 12, 2020 15:01 IST2020-11-12T15:01:23+5:302020-11-12T15:01:23+5:30

Person shot dead | व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर (उप्र), 12 नवम्बर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बृहस्पतिवार सुबह 25 वर्ष के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद नगर में हुई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आकाश पड़ोस में रहता है।

एसएसपी ने बताया कि आकाश सुबह करीब पांच बजे चीनी खरीदने के बहाने रामवीर के घर पहुंचा जहां वह एक दुकान भी चलाता है। उन्होंने बताया कि जब रामवीर ने दरवाजा खोला को आकाश ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी और फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्ध की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे