शराब के लिये पैसा न देने पर व्यक्ति ने की भाई की हत्या
By भाषा | Updated: February 14, 2021 15:11 IST2021-02-14T15:11:21+5:302021-02-14T15:11:21+5:30

शराब के लिये पैसा न देने पर व्यक्ति ने की भाई की हत्या
ठाणे, 14 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शराब खरीदने के लिये पैसा नहीं देने पर 22 साल के एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है । एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में पीड़ित के घर पर शनिवार को यह घटना हुयी ।
वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई (23) ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, इससे क्रोधित होकर उसने भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया । उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।