नोएडा में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: October 22, 2021 13:35 IST2021-10-22T13:35:10+5:302021-10-22T13:35:10+5:30

नोएडा में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
नोएडा, 22 अक्टूबर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के 130 फीटा रोड के पास बृहस्पतिवार रात को लगभग 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि व्यक्ति को करंट कैसे लगा। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।