नोएडा में सवा क्विंटल गांजा लेकर जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 23, 2020 13:47 IST2020-11-23T13:47:43+5:302020-11-23T13:47:43+5:30

Person carrying 125 quintal hemp arrested in Noida | नोएडा में सवा क्विंटल गांजा लेकर जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा में सवा क्विंटल गांजा लेकर जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा, 23 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से सवा क्विंटल गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह थाना बिसरख पुलिस ऐश सिटी के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी पुलिस शक के आधार पर टेम्पो को रोक कर उसकी तलाशी ली।

चौहान ने बताया कि उसमें से सवा क्विंटल गांजा बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि

इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक संजय को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नोएडा में बेचने के लिए ओड़िशा से इसे लाया गया था ।

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person carrying 125 quintal hemp arrested in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे