व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया , मौत

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:44 IST2021-04-29T17:44:54+5:302021-04-29T17:44:54+5:30

Person ate poisonous substance, death | व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया , मौत

व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया , मौत

नोएडा, 29 अप्रैल थाना जेवर क्षेत्र के मोहल्ला वैश्य खटीक में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि वैश्य खटीक मोहल्ले में रहने वाले दिनेश (23 वर्ष) पुत्र हरपाल ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

वहीं थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग में रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक सुश्री अनीता चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person ate poisonous substance, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे