दुमका (झारखण्ड), 19 मई गांजा का अवैध व्यापार करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने एक किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव सरुवा से आज गिरफ्तार कर लिया।
दुमका के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति कर पहचान संतोष मंडल के रूप में की गयी है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।