राजस्थान में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:33 IST2020-11-17T20:33:29+5:302020-11-17T20:33:29+5:30

राजस्थान में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
कोटा, 17 नवंबर राजस्थान के कोटा जिले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया । इससे पहले उसने पत्नी के शव को छत से लटका कर उसे आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की थी । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मुकेश इरवाल (32) नामक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । उसकी अपनी पत्नी संतोष (30) के साथ संबंध अच्छे नहीं थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे ।
पुलिस ने बताया कि संतोष का शव सोमवार की सुबह इटवा पुलिस थाना क्षेत्र के करवाड गांव में स्थित उसके घर में लटकता मिला था । मुकेश ने दावा किया था कि उसने आत्महत्या की है।
हालांकि, महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि मुकेश ने उसकी हत्या की है । इस बारे में सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया । उसकी स्वीकारोक्ति के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।