मुंबई में कोविड-19 मरीज के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:42 IST2021-04-14T16:42:18+5:302021-04-14T16:42:18+5:30

Person arrested for sexual harassment of Kovid-19 patient in Mumbai | मुंबई में कोविड-19 मरीज के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में कोविड-19 मरीज के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 14 अप्रैल अंधेरी के एक होटल में पृथक-वास में रह रही कोविड-19 मरीज के कथित यौन उत्पीड़न में एक मेडिकल कोऑर्डिनेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला ने सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके शिकायत दर्ज करायी, तब मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला अंधेरी के एक होटल में पृथक-वास में रह रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की, उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया और यौन संबंध बनाने की बात की।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की पिटाई या उसके खिलाफ बल प्रयोग) का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for sexual harassment of Kovid-19 patient in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे