कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोग सोमवार से सिक्किम में प्रवेश कर सकेंगे
By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:24 IST2021-07-04T22:24:25+5:302021-07-04T22:24:25+5:30

कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोग सोमवार से सिक्किम में प्रवेश कर सकेंगे
गंगटोक, चार जुलाई कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके लोग पांच जुलाई से सिक्किम आ सकते हैं। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के बाद रविवार को देश के अन्य हिस्सों से आगंतुकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को अस्थायी रूप से हटा दिया।
सिक्किम सरकार ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद इस साल मार्च से सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा है कि कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके लोग राज्य आ सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक, वे पूर्वी सिक्किम में रंगपो और दक्षिण सिक्किम में मेल्ली के जरिए राज्य में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सीमा पर अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
राज्य सरकार ने सोमवार से होटलों, गेस्ट हाउस व ‘होम स्टे’ को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दे दी है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। सरकार ने सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल, शो रूम और दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है।
सिक्किम होटल एवं रेस्तरां एसोसिशन के एक कार्यकारी सदस्य ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए पर्यटन उद्योग को खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है जो सिक्किम की अर्थव्यवस्था का आधार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।