डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे लोगों को सकुशल बचाया गया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:24 IST2021-06-02T00:24:53+5:302021-06-02T00:24:53+5:30

People trapped amidst strong winds in Dal Lake were rescued safely | डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे लोगों को सकुशल बचाया गया

डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे लोगों को सकुशल बचाया गया

श्रीनगर, एक जून राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे कई लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जिनमें एक महिला और उसकी नवजात बेटी भी शामिल है।

एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4:15 बजे अचानक डल झील के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं और इस दौरान दो नावों पर डूबने का खतरा मंडराने लगा।

उन्होंने बताया कि एक नाव कोल मोहल्ला की तरफ से जबकि दूसरी कांद मोहल्ला से नेहरू पार्क की ओर आ रही थी। इसी दौरान, पहले से ही सतर्क एसडीआरएफ कर्मियों ने तत्काल दोनों नावों का पता लगाया और इनपर सवार लोगों को झील के बीच जान बचाने के लिए संघर्ष करते पाया।

टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सकुशल बचा लिया।

बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक नवजात बच्ची भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People trapped amidst strong winds in Dal Lake were rescued safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे