लाइव न्यूज़ :

देश के शहरों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों को वापस लाएंगी ममता बनर्जी, कहा- कठिन समय में आपके साथ हूं, असहाय महसूस मत करें

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 27, 2020 12:27 IST

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी की बात करें तो राज्य में बीते दिन संक्रमण के 38 नए मामले आए हैं और 463 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 579 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह संख्या 612 है। 

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बंगाल के लोगों को वापस लाने के लिए प्रदेश की सरकार हर संभव मदद करेगी।उन्होंने कहा कि जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा।

कोलकाताः कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए देश को तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान गैर जरूरी सामानों लाने-जाने और लोगों को बाहर निकलने के लिए अनुमति नहीं है। प्रवासी मजदूर और छात्र देश के कई हिस्सों में फंसे हुए हैं, जिन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए राज्य अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बंगाल के लोगों को वापस लाने के लिए प्रदेश की सरकार हर संभव मदद करेगी। मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा। मैं इन कठिन समय में आपके साथ हूं।'  

उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देख रही हूं और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि सभी को किसी भी तरह की संभव मदद न मिले। कोशिशें शुरू हो चुकी हैं और कोटा में फंसे बंगाल के सभी छात्र जल्द ही घर वापसी की यात्रा शुरू करने वाले हैं।' आपको बता दें, कई राज्य देश के अन्य शहरों में फंसे अपने नागरिकों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में 200 बसों से कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को लेकर आई है और उन्हें उनके घरों तक पहुंचा है। साथ ही साथ कई राज्य ऐसा कर रहे हैं।  

वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी की बात करें तो राज्य में बीते दिन संक्रमण के 38 नए मामले आए हैं और 463 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 579 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह संख्या 612 है। 

इसके अलावा बीते दिन एक वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक और 34 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। स्वास्थ्य सेवाओं (उपकरण और भंडार) के सहायक निदेशक के तौर पर सेवारत 60 वर्षीय चिकित्सक डॉ. बिप्लब कांति दासगुप्ता को शुरुआत में बेलियाघाटा संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें बाद 18 अप्रैल को ‘साल्ट लेक’ निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनममता बनर्जीपश्चिम बंगालकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?