लोगों ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन को स्वीकार नहीं किया है : कांग्रेस नेता गुंडु राव

By भाषा | Updated: April 3, 2021 21:16 IST2021-04-03T21:16:11+5:302021-04-03T21:16:11+5:30

People have not accepted AIADMK-BJP alliance: Congress leader Gundu Rao | लोगों ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन को स्वीकार नहीं किया है : कांग्रेस नेता गुंडु राव

लोगों ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन को स्वीकार नहीं किया है : कांग्रेस नेता गुंडु राव

इरोड (तमिलनाडु),तीन अप्रैल कांग्रेस के तमिलनाडु इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता ने अन्नाद्रमुक- भाजपा गठबंधन को स्वीकार नहीं किया है और छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक की अगुवाई वाला मोर्चा विजयी होगा।

इरोड पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिरुमगन इवेरा के पक्ष में प्रचार करते हुए राव ने कहा कि तिरुमगन ईवीआर पेरियार के पड़पोते और पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष ई वी के एस इलनगोवन के बेटे हैं तथा दोनों अपनी ईमानदारी और आत्मसम्मान के लिए जाने जाते हैं।

कांग्रेस नेता ने द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन की बेटी के घर आयकर के छापे की निंदा की और कहा कि भाजपा ने द्रमुक-कांग्रेस और अन्य दलों वाले ‘धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील मोर्चा ’ को बदनाम करने के लिए सरकारी एंजेसी का इस्तेमाल छापे डालने के लिए करके लोकतंत्र को बर्बाद किया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि द्रमुक गठबंधन को राज्य में 180से अधिक सीटें मिल रही हैं और उसकी सरकार बनेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी तिरुमगन इवेरा ने कहा,‘‘ अगर मैं चुना जाता हूं तो मैं केवल विधायक पद का वेतन लूंगा, कोई रिश्वत नहीं लूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People have not accepted AIADMK-BJP alliance: Congress leader Gundu Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे