दिल्ली में शराब के सरकारी ठेकों पर उमड़े लोग
By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:51 IST2021-10-02T01:51:18+5:302021-10-02T01:51:18+5:30

दिल्ली में शराब के सरकारी ठेकों पर उमड़े लोग
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर दिल्ली में शराब के 260 निजी ठेके बंद किये जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को शेष 400 सरकारी ठेकों पर अपेक्षाकृत अधिक भीड़ नजर आई।
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर मद्य निषेध होने के कारण लोग अधिक संख्या में शुक्रवार को ठेकों पर गये। साथ ही, निजी ठेकों के बंद होने से भी वहां लोगों की संख्या बढ़ी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सरकारी ठेकों पर भीड़ लगने या शराब की कमी पड़ने की कोई शिकायत नहीं मिली है।’’
दिल्ली में शराब के निजी ठेके 30 सितंबर से बंद हो गये है।।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।