लोगों ने टीएमसी से आए नेताओं को नहीं स्वीकारा: दिलीप घोष

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:41 IST2021-05-02T20:41:38+5:302021-05-02T20:41:38+5:30

People did not accept leaders from TMC: Dilip Ghosh | लोगों ने टीएमसी से आए नेताओं को नहीं स्वीकारा: दिलीप घोष

लोगों ने टीएमसी से आए नेताओं को नहीं स्वीकारा: दिलीप घोष

नयी दिल्ली, दो मई भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आए नेताओं को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इस तरह के कई उम्मीदवार चुनाव हार गए।

घोष ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद कभी नहीं थी। लोगों से हमें जो प्रतिक्रिया और रुझान मिल रहे थे, वह कुछ अलग बता रहे थे। लेकिन, हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं और अब एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीटों के मामले में अपनी स्थिति में सुधार किया है, हालांकि पार्टी का लक्ष्य सरकार बनाना था।

टीएमसी से आए नेताओं के चुनाव हारने के सवाल पर घोष ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आने वालों को स्वीकार नहीं किया।’’

घोष ने कहा कि भाजपा बहुत कम अंतर के साथ कई सीटें हार गई और पार्टी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से मंथन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People did not accept leaders from TMC: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे