सोशल मीडिया के जरिए रातोंरात स्टार बनने वाले 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद को भला कौन नहीं जानता। कभी दो वक्त की रोटी के लिए लोगों के सामने मदद की गुहार लगाने वाले कांता प्रसाद ने अब मालवीय नगर में खुद का रेस्टोरेंट खोल लिया है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज खूब वायरल हुए थे। जिसके बाद लोगों से उनकी काफी मदद मिली थी।
इन दिनों एक और बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बुजुर्ग शख्स का नाम प्रेम सिंह बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स लोगों से इनकी मदद के लिए अपील कर रहे हैं। ट्विटर पर तवलीन सिंह अरोड़ा नामक एक यूजर ने इस बुजुर्ग के बारे में काफी कुछ लिखा है।
नोएडा के सेक्टर-27 में सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेचने वाले इस शख्स की कहानी काफी लोगों को इमोशनल कर रही है। एक यूजर ने प्रेम सिंह को लेकर लिखा कि ये काफी गरीबी में जीते हैं और जब मैं इनकी दुकान पर कुछ समान लेने के लिए गई तो वह रोने लगे। इस तस्वीर को लगातर शेयर कर रहे हैं और इनसे समान खरीदने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रेम सिंह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।