आंखों में आंसू लिए सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेचते हैं यह बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, लोग कर रहे मदद की अपील

By अमित कुमार | Updated: January 8, 2021 17:47 IST2021-01-08T17:45:52+5:302021-01-08T17:47:52+5:30

सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात स्टार बनने वाले कई लोग हैं। 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले कांता प्रसाद के बाद इन दिनों एक और बुजुर्ग की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

people Comes Together on Internet to Help Elderly Man Selling Pottery on Roadside in Noida viral | आंखों में आंसू लिए सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेचते हैं यह बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, लोग कर रहे मदद की अपील

प्रेम सिंह। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsआज के समय में लोगों को पॉपुलैरिटी दिलाने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेचने वाले एक बुजुर्ग की तस्वीरें वायरल हो रही है। प्रेम सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इनसे सामान खरीदने की अपील कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए रातोंरात स्टार बनने वाले 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद को भला कौन नहीं जानता। कभी दो वक्त की रोटी के लिए लोगों के सामने मदद की गुहार लगाने वाले कांता प्रसाद ने अब मालवीय नगर में खुद का रेस्टोरेंट खोल लिया है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज खूब वायरल हुए थे। जिसके बाद लोगों से उनकी काफी मदद मिली थी। 

इन दिनों एक और बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बुजुर्ग शख्स का नाम प्रेम सिंह बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स लोगों से इनकी मदद के लिए अपील कर रहे हैं। ट्विटर पर तवलीन सिंह अरोड़ा नामक एक यूजर ने इस बुजुर्ग के बारे में काफी कुछ लिखा है। 

नोएडा के सेक्टर-27 में सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेचने वाले इस शख्स की कहानी काफी लोगों को इमोशनल कर रही है। एक यूजर ने प्रेम सिंह को लेकर लिखा कि ये काफी गरीबी में जीते हैं और जब मैं इनकी दुकान पर कुछ समान लेने के लिए गई तो वह रोने लगे। इस तस्वीर को लगातर शेयर कर रहे हैं और इनसे समान खरीदने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रेम सिंह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।  

Web Title: people Comes Together on Internet to Help Elderly Man Selling Pottery on Roadside in Noida viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे