पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में परिजनों ने कहा- 'चाहे सब कुछ बिक जाए, न्याय लेकर रहेंगे'

By धीरेंद्र जैन | Updated: August 17, 2019 19:44 IST2019-08-17T19:44:13+5:302019-08-17T19:44:13+5:30

पहलू खान माॅब लिंचिंग में चश्मदीद गवाह और पहलू के बड़े भाई इरशाद ने गहलोत सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब मैं 'अब होगा न्याय' का नारा सुनता था तो मुझे लगता था कि हमें न्याय मिल जाएगा लेकिन अलवर कोर्ट के फैसले को सुनकर परिवार हिल गया है।

Pehlu khan case: Family say we will fight until last breath for justice | पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में परिजनों ने कहा- 'चाहे सब कुछ बिक जाए, न्याय लेकर रहेंगे'

पहलू खान के परिजन। (फोटो- एएनआई)

पहलू खान माॅब लिंचिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही केस की दोबारा जांच कराने की बात कहीं तो पहलू खान के परिवार को उम्मीद की किरण दिखाई दने लगी। परिवार के अनुसार चुनाव के दौरान 'अब होगा न्याय' और मुलाकात के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया था, उस पर कहीं न कहीं गहलोत सरकार खरी उतरती दिखाई दे रही है।

परिवारजनों ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं बल्कि यकीन है कि गहलोत सरकार के दखल के बाद पुलिस की जांच सही दिशा में जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

पहलू खान माॅब लिंचिंग में चश्मदीद गवाह और पहलू के बड़े भाई इरशाद ने गहलोत सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब मैं 'अब होगा न्याय' का नारा सुनता था तो मुझे लगता था कि हमें न्याय मिल जाएगा लेकिन अलवर कोर्ट के फैसले को सुनकर परिवार हिल गया है। प्रदेश सरकार मामले की दोबारा जांच करा रही है लेकिन उनका परिवार वकीलों से राय लेकर हाईकोर्ट में मामला उठाएगा और चाहे हमारा सबकुछ बिक जाय हम हर हाल में न्याय लेकर रहेंगे। 

पहलूं खान की मौत के बाद परिवार में आर्थिक तंगी के हालात हैं और अलवर कोर्ट के फैसले के बाद परिवार के लोगों के हाथ-पैर फूल गये और घर में चूल्हा भी नहीं जला।

Web Title: Pehlu khan case: Family say we will fight until last breath for justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे