पीसीआई ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 23:13 IST2021-07-19T23:13:38+5:302021-07-19T23:13:38+5:30

PCI condoles death of Indian photojournalist in Afghanistan | पीसीआई ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया

पीसीआई ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 19 जुलाई प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में मौत होने पर सोमवार को शोक व्यक्त किया।

सिद्दीकी की 16 जुलाई को, अफगानिस्तान में सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई को कवर करने के दौरान मौत हो गई थी।

मीडिया निकाय ने एक बयान में कहा, ''पीसीआई, भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के बारे में जानकर दुखी है, जो रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए अफगानिस्तान के कंधार में हुई लड़ाई को कवर कर रहे थे।''

बयान में कहा गया है कि उनकी मौत ने युद्ध की स्थिति में पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है।

पीसीआई ने कहा, ''सिद्दीकी को दक्षिण एशिया में वर्तमान घटनाक्रम को फोटोग्राफी के जरिये करुणामयी कवरेज के लिए जाना जाता था और उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PCI condoles death of Indian photojournalist in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे