पवार ने महाराष्ट्र में राकांपा मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:42 IST2021-10-12T21:42:34+5:302021-10-12T21:42:34+5:30

Pawar reviews work of NCP ministers in Maharashtra | पवार ने महाराष्ट्र में राकांपा मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा की

पवार ने महाराष्ट्र में राकांपा मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा की

मुंबई, 12 अक्टूबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं और विधायकों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार में राकांपा भी शामिल है।

पवार ने महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में राकांपा मंत्रियों के कार्यों की भी समीक्षा की। पवार के अलावा पार्टी के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राकांपा की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

राकांपा ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में हुई। राज्य कैबिनेट में पार्टी के मंत्रियों के कार्यों की पवार ने समीक्षा की।’’

एमवीए सरकार में राकांपा के मंत्रियों के पास गृह और वित्त सहित कुछ महत्वपूर्ण विभाग हैं। सरकार अगले महीने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है।

अजित पवार के रिश्तेदारों से जुड़े प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के कुछ दिनों बाद समीक्षा बैठक हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar reviews work of NCP ministers in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे