Patparganj Assembly Result 2025: पटपड़गंज में एक घंटे की मतगणना के बाद अवध ओझा पिछले, भाजपा उम्मीदवार बड़े मार्जिन से आगे

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 09:52 IST2025-02-08T09:51:27+5:302025-02-08T09:52:18+5:30

भारतीय जनता पार्टी ताजा रुझानों में 36 सीटों पर आगे चल रही है, जो कि भगवा पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी 16 सीटों पर आगे है। 

Patparganj Assembly Result 2025 After one hour of counting of votes in Patparganj, Awadh Ojha is behind, BJP candidate is ahead | Patparganj Assembly Result 2025: पटपड़गंज में एक घंटे की मतगणना के बाद अवध ओझा पिछले, भाजपा उम्मीदवार बड़े मार्जिन से आगे

Patparganj Assembly Result 2025: पटपड़गंज में एक घंटे की मतगणना के बाद अवध ओझा पिछले, भाजपा उम्मीदवार बड़े मार्जिन से आगे

Patparganj Assembly Result 2025: आप के नवोदित उम्मीदवार और यूपीएससी मेंटर अवध ओझा ने पटपड़गंज विधानसभा सीट पर एक घंटे तक पिछड़ने के बाद बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, मामूली बढ़त के तुरंत बाद अवध ओझा सुबह 9:22 बजे पीछे हो गए। इस सीट पर ओझा का सीधा मुकाबला भाजपा के रविंदर सिंह नेगी से है और पहले राउंड की वोटिंग में आप उम्मीदवार उनसे करीब 1971 वोटों के मार्जिन से पीछे चल रहे हैं। आप के प्रमुख उम्मीदवार जैसे अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं।

भाजपा के लिए प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, अरविंदर सिंह लवली, रविंदर सिंह नेगी जैसे प्रमुख उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ताजा रुझानों में 36 सीटों पर आगे चल रही है, जो कि भगवा पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी 16 सीटों पर आगे है। 

Web Title: Patparganj Assembly Result 2025 After one hour of counting of votes in Patparganj, Awadh Ojha is behind, BJP candidate is ahead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे