पटनायक ने पुरी में ‘‘नल से पेयजल’’ मिशन का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:40 IST2021-07-26T20:40:19+5:302021-07-26T20:40:19+5:30

Patnaik inaugurates "Nal Se Drinking Water" mission in Puri | पटनायक ने पुरी में ‘‘नल से पेयजल’’ मिशन का उद्घाटन किया

पटनायक ने पुरी में ‘‘नल से पेयजल’’ मिशन का उद्घाटन किया

पुरी, 26 जुलाई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पुरी में ''नल से पेयजल'' मिशन का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही यह पूरे सप्ताह 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला ''पहला भारतीय शहर'' बन गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर की ढाई लाख की आबादी के साथ ही हर साल इस पवित्र स्थान की यात्रा पर आने वाले करीब दो करोड़ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मिशन का उद्घाटन करते हुए पटनायक ने कहा कि हर घर को नल से गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना एक परिवर्तनकारी परियोजना है और पुरी को विश्व स्तरीय धरोहर शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा, ''अब पुरी के निवासियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए शहर भर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है। ओडिशा के हर घर में नल से पानी पहुंचाना मेरा सपना रहा है और यह अब हकीकत में बदल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik inaugurates "Nal Se Drinking Water" mission in Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे