पटनायक ने साढ़े तीन करोड़ लोगों के लिए स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 15, 2021 13:11 IST2021-08-15T13:11:07+5:302021-08-15T13:11:07+5:30

Patnaik announces smart health card for 3.5 crore people | पटनायक ने साढ़े तीन करोड़ लोगों के लिए स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड की घोषणा की

पटनायक ने साढ़े तीन करोड़ लोगों के लिए स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड की घोषणा की

भुवनेश्वर, 15 अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ के तहत प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ लोगों को स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं व अन्नपूर्णा और अंत्योदय पहल के लाभार्थियों को यह कार्ड दिया जाएगा जिसके तहत महिलाएं एक साल में 10 लाख रुपये का उपचार करा सकेंगी जबकि परिवार के अन्य सदस्य पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं।

आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर प्रदेश में कोविड-19 के सख्त अनुपालन के साथ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात होगा।

उन्होंने कहा, “इलाज के लिये लोगों के अपनी जमीन या अन्य संपत्ति बेचने अथवा बच्चों को स्कूल से निकलवाने जैसी खबरों से मुझे पीड़ा होती थी। इसलिए, मैंने इस मुश्किल को दूर करने और लोगों को उपलब्ध श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने का फैसला किया।”

इस पहल के तहत चरणबद्ध रूप से 96 लाख परिवारों के साढ़े तीन करोड़ लोगों को शामिल करने का उल्लेख करते हुए पटनायक ने दावा किया कि ऐसे स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है।

यहां यूनिट-3 एग्जिबीशन ग्राउंड में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद पटनायक ने कहा कि ओडिशा समेत देश भर के 200 से ज्यादा अस्पतालों में लाभार्थी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे और इससे राज्य में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik announces smart health card for 3.5 crore people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे