पटना सेक्स रैकेट कांडः मास्टरमाइंड निकला सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का सौदागर, यौनवर्धक दवा खिलाकर कराता था गलत काम

By एस पी सिन्हा | Updated: August 1, 2019 17:48 IST2019-08-01T17:48:18+5:302019-08-01T17:48:18+5:30

Patna Sex Racket: कम उम्र की लड़कियों से देह व्यापार के धंधे में विधायक का जिक्र आने से पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. पुलिस भी पूरे मामले की काफी सावधानी व गहनता से जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. 

Patna Sex Racket Issue: Mastermind turns sex power medicine dealer | पटना सेक्स रैकेट कांडः मास्टरमाइंड निकला सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का सौदागर, यौनवर्धक दवा खिलाकर कराता था गलत काम

Demo Pic

Highlightsबिहार के भोजपुर और पटना के चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा गया सरगना संजय यादव उर्फ पंडित सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का सौदागर भी निकला. सेक्स रैकेट के धंधे में पकड़ा गया मास्टर माइंड संजय यादव उर्फ पंडित उर्फ जीजा यौनवर्धक दवाओं को खिलाकर लड़कियों से गंदा काम करवाता था.

बिहार के भोजपुर और पटना के चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा गया सरगना संजय यादव उर्फ पंडित सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का सौदागर भी निकला. सेक्स रैकेट के धंधे में पकड़ा गया मास्टर माइंड संजय यादव उर्फ पंडित उर्फ जीजा यौनवर्धक दवाओं को खिलाकर लड़कियों से गंदा काम करवाता था. पकड़े गए संजय से अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है. इन दवाओं के सेवन के बाद लड़कियां भी आसानी से तैयार हो जाती थीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी के बाद सामने आई एक लड़की ने उस पर यौनवर्धक दवा खिलाने एवं गंदा काम करवाने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए भोजपुर के पीरो, बक्सर, भभुआ व रोहतास जिले में घूम-घूमकर शक्ति वर्धक दवाएं बेचा करता था. किसी को शक नहीं हो इसलिए अपने साथ में एक बुजुर्ग को भी रखा था. लेकिन, अंतत: पुलिस ने उसे भभुआ के एक होटल से धर दबोचा. यह भी राज खुला है कि उसके कई रसूखदारों से भी संबंध रहे हैं. 

दरअसल, कम उम्र की लड़कियों से देह व्यापार के धंधे में विधायक का जिक्र आने से पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. पुलिस भी पूरे मामले की काफी सावधानी व गहनता से जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. 

उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई को गिरोह के चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंची किशोरी ने एक विधायक के आवास पर भेजे जाने की बात कही थी. इस मामले में पकड़ी गई संचालिका अनिता देवी ने किशोरी को विधायक के आवास पर भेजे जाने की बात स्वीकार की थी. उसके बाद मामला पूरी तरह सुर्खियों में आ गया है.

बताया जाता है कि पकड़ा गया संजय नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल गांव का निवासी है. पकड़े गए मास्टर माइंड से पूछताछ के दौरान सेक्स रैकेट से जुड़े कई रहस्यों का पर्दाफाश हुआ है. आज भी उससे अलग-अलग पूछताछ चलती रही. पूछताछ के दौरान उसने आरा जेल में बंद संचालिका अनिता से भी संपर्क होने की बात कबूल की है. 

उसने यह भी बताया कि वह आर्केस्ट्रा भी चलाया करता था. इधर, सूत्रों के अनुसार भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने पकड़े गए मास्टर माइंड संजय से करीब तीन घंटे तक गहन पूछताछ की है. एसपी ने पूछताछ के दौरान विधायक से लेकर इंजीनियर से संबंधों के बारे में भी जानकारी ली है. 

इसके अलावा आरा जेल में बंद संचालिका अनीता व उसके सहयोगी संजीत से संपर्क को लेकर भी गहराई से छानबीन की. शराब कारोबारी व डॉक्टर समेत अन्य रसूखदारों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया. पकड़े गए संजय ने अभी तक की पूछताछ में जेल में बंद अनीता व उसके दलाल संजीत से संबंधों की बात कबूल की है. 

पुलिस सूत्रों के गिरफ्तार संजय यादव पुलिस से बचने के लिए फेक नंबर यूज करता था. वर्तमान में वह उदवतनगर इलाके की एक गांव की लड़की के नाम पर निर्गत सिम प्रयोग कर रहा था. एसआईटी टीम ने पहले मोबाइल सीडीआर के आधार पर पहले लडकी से पूछताछ की. 

पता चला कि वह सीम नंबर संजय यूज कर रहा है. जिसके आधार पर टीम ने पहले बक्सर और फिर भभुआ में छापामारी की. जहां से वह पकडा गया. सेक्स रैकेट में गिरफ्तार संजय पुलिस को गुमराह करने के लिए भभुआ के एक होटल में दूसरे के पहचान पत्र पर रुका हुआ था. लेकिन, इस बार वह पुलिस से नहीं बच सका. भोजपुर से गई डीआईयू व एसआईटी की टीम ने उसे मंगलवार की रात होटल के कमरे से धर दबोचा. 

Web Title: Patna Sex Racket Issue: Mastermind turns sex power medicine dealer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे