लाइव न्यूज़ :

पटना में लड़की किडनैप, सीएम नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय, कहा-क्राइम कंट्रोल करिए या महत्वपूर्ण पद छोड़ दीजिए

By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2020 19:24 IST

बिहार में खराब कानून-व्यवस्था से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेशान हैं. भाजपा सहित विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंचकर बैठक की.

Open in App
ठळक मुद्देपटना के फुलवारीशरीफ से सरेआम लड़की का अपहरण.बदमाशों ने घर में घुस कर हथियार के बल पर 23 वर्षीय युवती को अगवा कर लिया.अचानक 10 से 15 बदमाशों के साथ अफरोज हथियार के साथ घुस गया.

पटनाः बिहार में खराब कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लगातार परेशानी का सबब बनी हुई है. सूबे में कानून-व्यवस्था के बिगडे़ हालात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज बताये जा रहे हैं.

इसी वजह से उन्होंने आज खुद बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंचकर बैठक की है. दरअसल, अपराधियों के सामने पुलिस की एक नहीं चल रही और लगातार अपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने अपनी नई पारी में तीन बार क्राइम में रिव्यू मीटिंग करने के बाद चौथी बार पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचकर आला अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है.

बिहार में हालात ऐसे हैं कि कुछ समय से अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. पुलिस का इकबाल खत्म होते दिख रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त होने के बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कई बड़ी घटनाओं ने पुलिस की चुस्ती की पोल खोल दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिस हेडक्वार्टर पटेल भवन पहुंचे

इसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिस हेडक्वार्टर पटेल भवन पहुंचे और यहां वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से लगभग 2 घंटे तक चर्चा की. इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर पुलिस तमाम सुविधा देने के बावजूद नतीजे नहीं देगी तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई किया जाएगा.

सूत्रों की अगर मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि या तो क्राइम कंट्रोल करिए या फिर पुलिस के महत्वपूर्ण पदों को छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री जब पटेल भवन का निरीक्षण कर रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमने पुलिसिंग को मुस्तैद बनाने के लिए हर संभव कोशिश की है. राज्य सरकार स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दे रही.

इसके बावजूद अगर रिजल्ट नहीं मिलता

पुलिस को सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. लेकिन इसके बावजूद अगर रिजल्ट नहीं मिलता और बिहार में क्राइम पेट्रोल और कानून-व्यव्स्था ठीक नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उनके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि अब वह किसी को बख्शने के मूड में नहीं है. अपराधियों के ऊपर हर हालत में लगाम लगानी होगी. 

वहीं, पटेल भवन से निकलते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब मीडिया से बातचीत की तो इसमें भी उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह आगे भी पुलिस महकमा आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह हर दिन में यहां नहीं आ सकते, लेकिन अब बीच-बीच में आना लगा रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि और बेहतर काम करने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है.

कानून व्यवस्था और अपराध पर किस तरीके से काम हो रहा

बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर विपक्ष के साथ अपने ही गठबंधन के सदस्यों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसकी जो मर्जी बोलता है. उन्होंने कहा कि बिहार के कानून व्यवस्था और अपराध पर किस तरीके से काम हो रहा है. इसके लिए हम गृह विभाग के साथ पुलिस विभाग के साथ हमने बातचीत की है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम खास तौर पर आए थे और हमारी कोशिश होगी कि हम यहां आते रहे. आज भी हमने कई विषयों पर चर्चा की है. एक बार हमलोग कानून-व्यवस्था पर हम बात कर चुके हैं. उस दौरान हमने कुछ निर्देश दिए थे, हम यकीन दिलाते हैं. उसको वहीं पर छोड नहीं देंगे हम एक एक एस्पेक्ट पर सर्वेक्षण कर रहे हैं. बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर हमारी पुलिस अच्छा काम कर रही है.

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बांका समेत कई अन्य जिलों में अपराधियों का कहर बरपा

यहां उल्लेखनीय है कि सूबे के जहानाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बांका समेत कई अन्य जिलों में अपराधियों का कहर बरपा है. फुलवारी शरीफ के नौहसा गांव की रहने वाली एक शिक्षिका का बदमाशों ने बन्दुक की नोक पर उसके घर से ही अपहरण कर लिया. बीस की संख्या में अपहरणकर्ता महिला के घर में हथियार लेकर घुसे थे.

सभी बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. युवती के घर के बगल में रहने वाले हलीम के पुत्र मो. अफरोज को अपहरण का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जो किराए के मकान में रह कर नल जल योजना में ठेकेदारी करता है. 

जहानाबाद में अपराधियों ने दिनदहाडे़ सीआरपीएफ जवान की गोली मार दी. घटना कडौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव जहानाबाद-पटना-डोभी मार्ग की है, जहां जितेंद्र कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक आकर मुंह में गोली मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

झारखण्ड पुलिस के जवान से छह लाख रुपये लूट कर चलते बने

बांका में पुलिस मुस्तैदी को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में झारखण्ड पुलिस के जवान से छह लाख रुपये लूट कर चलते बने. घटना बांका पुलिस थाना के स्थानीय न्यायालय परिसर की है. जानकारी के मुताबिक, बेलहर थाना के बेलड़िहा निवासी और झारखण्ड पुलिस में रांची पुलिस लाइन में तैनात संजीव कुमार सिंह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिये बांका पहुंचे थे.

घटना से थोडी देर पहले वह स्थानीय एसबीआई की शाखा से पैसा निकालकर अपने कुछ लोगों के साथ न्यायालय परिसर आये ही थी कि पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी झपट्टा मारकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करते, तब तक दोनों बाइक से फरार हो गए. 

इसके अलावे मुजफ्फरपुर में भी एक शख्स को गोली मार दी गई, जबकि मोतिहारी में किसान की हत्या कर दी गई. वहीं आरा में मंगलवार को तीन लोगों की गोली मारी गई. इसके अलावे कई अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कई आपराधिक वारदात हुई है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइमपटनानीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत