आईएमए देहरादून में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:34 IST2021-06-01T17:34:20+5:302021-06-01T17:34:20+5:30

Passing out parade will be held at IMA Dehradun on June 12 | आईएमए देहरादून में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड

आईएमए देहरादून में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड

देहरादून, एक जून देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 12 जून को आयोजित होगी। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आईएमए द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 425 जेंटलमैन कैडेट के कड़े प्रशिक्षण की समाप्ति पर ऐतिहासिक चेडवुड हॉल की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाली इस परेड का निरीक्षण पश्चिम कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह करेंगे। इन 425 में से 84 जेंटलमैन कैडेट पड़ोसी मित्र देशों के भी हैं।

वर्तमान कोविड परिस्थितियों के मद्देनजर इस बार पीओपी में कैडेट के माता—पिता और परिवार के अन्य सदस्य शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि पूरे कार्यक्रम का विभिन्न मीडिया चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

पीओपी के दौरान पारंपरिक तौर पर माता—पिता के द्वारा की जाने वाली 'पिपिंग सेरेमनी' अकादमी में तैनात इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passing out parade will be held at IMA Dehradun on June 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे