दिल्ली हवाई अड्डे पर 43 लाख रुपये के विदेशी मुद्रा के साथ दुबाई जाने वाला यात्री धरा गया
By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:11 IST2021-12-30T21:11:57+5:302021-12-30T21:11:57+5:30

दिल्ली हवाई अड्डे पर 43 लाख रुपये के विदेशी मुद्रा के साथ दुबाई जाने वाला यात्री धरा गया
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दुबई जा रहे एक भारतीय यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां हवाई अड्डे पर बिना वैध दस्तावेजों के 43 लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि यात्री अपने साथ 50,000 यूरो, 6,000 सऊदी रियाल और 440 यूएई दिरहम ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया ।
उन्होंने बताया कि बाद में व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया क्योंकि वह विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
अधिकारी ने कहा कि यात्री के हैंडबैग में रखी गई विदेशी मुद्रा की कीमत 43 लाख रुपये से अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।