ब्रिटेन से ओडिशा आया यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 24, 2020 08:57 IST2020-12-24T08:57:19+5:302020-12-24T08:57:19+5:30

Passenger from Britain comes to Odisha infected with Corona virus | ब्रिटेन से ओडिशा आया यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित

ब्रिटेन से ओडिशा आया यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित

भुवनेश्वर, 24 दिसंबर ब्रिटेन से ओडिशा आया 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे यहां के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त पी.सी. चौधरी ने बताया कि व्यक्ति 18 दिसंबर को राज्य में आया था।

उन्होंने बताया, ‘‘एक निजी प्रयोगशाला में नमूने की जांच में व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’’ निगम आयुक्त ने बताया कि व्यक्ति में बुखार जैसे कुछ लक्षण हैं।

चौधरी ने बताया, ‘‘वायरस के प्रकार का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण जांच की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ब्रिटेन में मिले वायरस के नए रूप की वजह से यह एहतियाती कदम उठाया गया है।’’

इस बीच नगर निगम ने व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा लिया है। संक्रमित व्यक्ति के सभी परिजनों की कोविड-19 जांच की जाएगी।

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक गौतम राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अधिकारियों ने सभी विमानन कंपनियों को विदेश से हाल में लौटे यात्रियों की जानकारी देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger from Britain comes to Odisha infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे