संसदीय समिति ने अधिकारियों से पेगासस, मोदी का ट्विटर खाता हैक होने के संबंध में पूछताछ की: सूत्र

By भाषा | Updated: December 14, 2021 01:35 IST2021-12-14T01:35:05+5:302021-12-14T01:35:05+5:30

Parliamentary committee questioned officials about Pegasus, Modi's Twitter account hacked: Sources | संसदीय समिति ने अधिकारियों से पेगासस, मोदी का ट्विटर खाता हैक होने के संबंध में पूछताछ की: सूत्र

संसदीय समिति ने अधिकारियों से पेगासस, मोदी का ट्विटर खाता हैक होने के संबंध में पूछताछ की: सूत्र

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाली संसदीय समिति ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से पेगासस मामले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर खाते के हैक होने को लेकर पूछताछ की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने डिजिटल क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने सहित सामाजिक/ऑनलाइन समाचार मीडिया मंच के दुरुपयोग को रोकने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के विषय पर सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के समक्ष बयान दिए।

सूत्रों ने बताया कि कार्यवाही के दौरान समिति के अध्यक्ष थरूर ने स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर फोन को कथित रूप से हैक किए जाने के बारे में सवाल किया, जिस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि मामला विचाराधीन है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब थरूर ने उनसे सहयोग करने को कहा, तो अधिकारियों ने यह कहकर सवाल टाल दिया कि उनके पास पेगासस पर कहने के लिए कुछ नहीं है।’’

समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने को लेकर भी मंत्रालय के अधिकारियों से पूछताछ की, लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि अधिकारी इससे अनभिज्ञ नजर आए और उन्होंने वही बताया जो सार्वजनिक रूप से पहले से ज्ञात है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और ट्विटर के समक्ष यह मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary committee questioned officials about Pegasus, Modi's Twitter account hacked: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे