फेसबुक के कुछ व्हिसलब्लोअर को भारत बुला सकती है आईटी संबंधी संसदीय समिति

By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:00 IST2021-11-01T21:00:55+5:302021-11-01T21:00:55+5:30

Parliamentary committee on IT may invite some of Facebook's whistleblowers to India | फेसबुक के कुछ व्हिसलब्लोअर को भारत बुला सकती है आईटी संबंधी संसदीय समिति

फेसबुक के कुछ व्हिसलब्लोअर को भारत बुला सकती है आईटी संबंधी संसदीय समिति

नयी दिल्ली, एक नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति इस महीने के आखिर तक फेसबुक से जुड़े कुछ व्हिसलब्लोअर को भारत बुला सकती है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।

फेसबुक की पूर्व डेटा वैज्ञानिक से व्हिसलब्लोअर बनीं फ्रांसेस हौगेन ने पिछले दिनों कहा था कि ऑनलाइन नफरत तथा चरमपंथ को फेसबुक और अधिक गंभीर बना रहा है। उन्होंने अमेरिकी सीनेट की एक समिति के समक्ष यह भी कहा था कि फेसबुक बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रहा है।

थरूर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और इस आरोप का जवाब देने का प्रयास किया कि संसदीय समिति और सरकार ने यहां फेसबुक के व्हिसलब्लोअर को नहीं बुलाया।

आईटी संबंधी समिति के प्रमुख ने गत 12 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच यह समिति अस्तित्व में नहीं थी तथा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इसका आधिकारिक रूप से पुनर्गठन किया गया।

थरूर के मुताबिक, पुनर्गठन के बाद समिति ने एजेंडा तय किया और लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘‘समिति 16 नवंबर और 17 नवंबर को नये सत्र की बैठकें करेगी। हमारी प्रक्रिया के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठकों की अनुमति नहीं है। विदेश से गवाहों को बुलाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति चाहिए। इसका प्रयास किया जा रहा है।’’

कुछ महीने पहले फेसबुक और ट्विटर की भारतीय इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारी कई मुद्दों को लेकर संसदीय समिति के समक्ष पहुंचे थे और अपनी बात रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary committee on IT may invite some of Facebook's whistleblowers to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे