लाइव न्यूज़ :

कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा में हंगामे के बीच पास, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

By विनीत कुमार | Updated: November 29, 2021 12:51 IST

तीनों विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए लोकसभा में पेश विधेयक पटल पर रखे जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर भारी हंगामे के बीच पारित हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देतीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक लोकसभा में पास।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक को सदन के पटल पर रखा और कुछ ही मिनटों में इसे पास करा लिया गया।इस दौरान भारी हंगामा लोकसभा में होता रहा, कांग्रेस ने विधेयक पर चर्चा की भी मांग रखी।

नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक लोकसभा में सोमवार को हंगामे के बीच पास हो गया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे सदन के पटल पर रखा। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी इस विधेयक पर सदन में चर्चा की मांग भी रखी। हालांकि हंगामे के बीच लोकसभा ने कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी दी।

इस विधेयक को आज ही राज्य सभा में भी रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये जानकारी दी। वहीं, लोकसभा में विधेयक पास होने के कुछ देर बाद विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि सरकार तीनों विवादास्पद कृषि कानून वापस ले रही और संसद के शीतकालीन सत्र में इसे खत्म करने संबंधी विधेयक लाया जाएगा।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी उन 750 किसानों को समर्पित है जिन्होंने पिछले एक साल से चले आ रहे आंदोलन में अपनी जान गंवा दी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा क्यों कि एमएसपी सहित कुछ अन्य मुद्दों का समाधान अभी बाकी है।

हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल में हुए उपचुनाव में निर्वाचित दो नये सदस्यों प्रतिभा सिंह और ज्ञानेश्वर पाटिल से शपथ ग्रहण आग्रह किया। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन को आठ पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी। सदन ने कुछ पल मौन रखकर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस सहित कुछ दलों के सदस्य अपने स्थान से शोर शराबा करने लगे। शोर शराबे के बीच ही एक प्रश्न को लिया गया। विपक्षी सदस्य ‘किसानों को न्याय दो’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शांत रहने की अपील भी की। 

ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले ऐसे में जनता की भावना और सदन की मर्यादा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखें एवं परंपराओं का ध्यान रखें। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रलोकसभा संसद बिलनरेन्द्र सिंह तोमरअधीर रंजन चौधरीकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो