मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से जुड़ा नया विधेयक सरकार आज लोकसभा में पेश कर दिया गया है। पिछले महीने 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधेयक निष्प्रभावी हो गया था क्योंकि यह राज्यसभा में लंबित था। बता दें 17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल है, जिसे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में पेश किया। इस बिल के पेश होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। पढ़िए आज की कार्रवाई की हाईलाइट्स...
21 Jun, 19 06:11 PM
लोकसभा में शुक्रवार को 30 गैरसरकारी विधेयक पेश
लोकसभा में शुक्रवार को 30 गैरसरकारी विधेयक पेश हुए जिनमें अनुच्छेद 370 में संशोधन और गो संरक्षण से जुड़े विधेयक शामिल हैं। आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005 में संशोधन के लिए गैर सरकारी विधेयक पेश किया। भाजपा के निशिकांत दुबे ने संविधान के अनुच्छेद 370 में संशोधन के लिए ‘संविधन (संशोधन) विधेयक-2019’ पेश किया। दुबे ने गायों की संख्या का स्थिरीकरण सुनिश्चित करने और गो-हत्या पर प्रतिबंधन लगाने के लिए गो संरक्षण विधेयक-2019 सदन में पेश किया। बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट और छुट्टा गोवंश की समस्या को लेकर भाजपा के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संकल्प रखा और चर्चा शुरू की। उन्होंने कहा कि अगर बुंदेलखंड में पानी की समस्या दूर हो जाए तो दूसरी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
21 Jun, 19 01:32 PM
लोकसभा में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की गूंज, रूड़ी ने कहा- सामने आए लीची की सच्चाई
राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि हजारों सालों से लीची का फसल होता है। हम तो कभी बीमार नहीं हुए। लीची को बदनाम करना गलत है। इसका हजारों करोड़ का निर्यात है। अचानक हजारों करोड़ का लीची बंदरगाहों पर बंद है। कहीं यह साजिश तो नहीं है।
21 Jun, 19 01:25 PM
वोटिंग के बाद तीन तलाक बिल दोबारा पेश
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर वोटिंग के बाद दोबारा पेश किया गया।
21 Jun, 19 01:22 PM
तीन तलाक बिल पेश होने पर होगी वोटिंग
लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल पर डिवीजन की मांग की है। सदन में लॉबी खाली कराई जा रही है और इसके बाद वोटिंग होगी। स्पीकर ने सदन में कहा कि लॉबी खाली हो गई है और अब महासचिव वोटिंग के नियम सांसदों को बता रही हैं।
21 Jun, 19 01:05 PM
लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा तीन तलाक बिल पर डिवीजन की मांग की गई है, जिसके बाद वोटिंग करवाई जाएगी।
21 Jun, 19 12:57 PM
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है। कानून बनाना हमारा काम है।
21 Jun, 19 12:45 PM
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यह बिल नारी गरिमा और इंसाफ का सवाल है। संबिधान की प्रक्रिया के तहत बिल लाया गया है।
21 Jun, 19 12:37 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया है और कहा कि इस बिल में जो बातें कही गई हैं वह संबिधान के खिलाफ हैं।
21 Jun, 19 12:28 PM
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया है।
21 Jun, 19 11:16 AM
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि चमकी बुखार से होने वाली मौतों को लेकर राज्यसभा में 24 जून के लिए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पेश किया है।
21 Jun, 19 11:11 AM
आपको बता दें, सरकार ने सितंबर 2018 और फरवरी 2019 में दो बार तीन तलाक अध्यादेश जारी किया था। इसका कारण यह है कि लोकसभा में इस विवादास्पद विधेयक के पारित होने के बाद वह राज्यसभा में लंबित रहा था। मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अध्यादेश, 2019 के तहत तीन तलाक के तहत तलाक अवैध, अमान्य है और पति को इसके लिए तीन साल तक की कैद की सजा हो सकती है।
21 Jun, 19 11:11 AM
कांग्रेस का कहना है कि इस बिल के कुछ प्रावधानों पर बहस की आवश्यकता है।
21 Jun, 19 11:10 AM
कहा जा रहा है जेडीयू और कांग्रेस तीन तलाक मुद्दे पर सरकार का समर्थन नहीं करेगी। बिहार के मंत्री श्याम रजक का कहना है कि पार्टी इसके विपक्ष में है और हम लगातार इसके खिलाफ खड़े रहेंगे।