Paris Olympics 2024: कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने दी बधाई, निशानेबाज के प्रदर्शन को बताया 'स्पेशल'; इन नेताओं ने भी दी बधाई

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2024 11:31 IST2024-08-01T16:00:59+5:302024-08-02T11:31:22+5:30

Paris Olympics 2024: कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 का कुल स्कोर हासिल किया और एक समय छठे स्थान पर रहने के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

Paris Olympics 2024 PM Modi congratulated bronze medalist Swapnil Kusale called the shooter performance special These leaders also congratulated | Paris Olympics 2024: कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने दी बधाई, निशानेबाज के प्रदर्शन को बताया 'स्पेशल'; इन नेताओं ने भी दी बधाई

Paris Olympics 2024: कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पीएम मोदी ने दी बधाई, निशानेबाज के प्रदर्शन को बताया 'स्पेशल'; इन नेताओं ने भी दी बधाई

Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने स्वप्निल के प्रदर्शन को स्पेशल बताया है।  प्रधानमंत्री ने स्वप्निल को बधाई देते हुए लिखा, “स्वप्निल कुसाले द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन! मैं उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक में मेन्स 50मी राइफल 3 पोजिशन में यह उपलब्धि हासिल की है। स्वप्निल का प्रदर्शन बहुत स्पेशल रहा है। इस कैटेगरी में मेडल जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं। हर भारतीय इसे लेकर खुश है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुसाले की उपलब्धि पर खुशी जताई। अमित शाह ने कहा कि पूरे देश को उनपर गर्व है। उन्होंने लिखा, “स्वप्निल आप पर गर्व है। आपकी उपल्बिध करोड़ों भारतीय को प्रेरित करेगी।ऐसे ही जीतते रहिए और देश को गौरवान्वित करते रहिए।”

बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने भी कुसाले के कांस्य पदक जीतने की सराहना की और कहा कि उनकी यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है। अन्नामलाई ने ट्वीट में लिखा, "भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर से लेकर ओलंपिक में पदक जीतने तक, स्वप्निल कुसले की यात्रा हमारे देश के महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रेरित करती है।" 

बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक हासिल करने के लिए निशानेबाज कुसाले को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "भारत के निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहते हैं। पेरिस 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक हासिल करने के लिए स्वप्निल कुसाले को मेरी ओर से बधाई।" सूर्या ने कहा, "पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक होने के अलावा, यह 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में किसी भारतीय का पहला ओलंपिक पदक भी है।" 

आपको बता दें कि कुसाले की जीत ने पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल ओलंपिक पदकों की संख्या तीन कर दी है। कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 का कुल स्कोर बनाया और एक समय छठे स्थान पर रहने के बाद तीसरे स्थान पर रहे। 

28 वर्षीय कुसाले का पदक मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन के बाद आया है, जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।  भारत के लिए अब तक के सभी तीन पदक निशानेबाजी स्पर्धाओं में आए हैं। 

Web Title: Paris Olympics 2024 PM Modi congratulated bronze medalist Swapnil Kusale called the shooter performance special These leaders also congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे