अगर मुझे शाहरुख खान कहीं मिल गया तो मैं उसको जिंदा जला दूंगा, बेशरम रंग गाने को लेकर बोले परमहंस आचार्य
By अनिल शर्मा | Updated: December 21, 2022 12:11 IST2022-12-21T11:15:06+5:302022-12-21T12:11:05+5:30
परमहंस आचार्य ने कहा कि आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है। अगर मुझे फिल्म जिहादी शाहरुख खान कहीं मिला तो मैं उसे जिंदा जला दूंगा।

अगर मुझे शाहरुख खान कहीं मिल गया तो मैं उसको जिंदा जला दूंगा, बेशरम रंग गाने को लेकर बोले परमहंस आचार्य
अयोध्याः शाहरुख खान की अगली फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है। फिल्म में 'बेशरम रंग' गाने को लेकर राजनेताओं और दक्षिणपंथी समर्थकों के आक्रोश के बीच अयोध्या के परमहंस आचार्य ने अभिनेता पर चौंकाने वाली टिप्पणी की है। साधु ने कहा, "अगर मुझे शाहरुख खान कहीं मिल गया तो मैं उसको जिंदा जला दूंगा।"
परमहंस आचार्य कथित तौर पर तपस्वी छावनी के एक साधु हैं। टीवी9 से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बेशरम रंग' गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है। हमारे सनातन धर्म के लोग इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है। अगर मुझे फिल्म जिहादी शाहरुख खान कहीं मिला तो मैं उसे जिंदा जला दूंगा।"
आचार्य इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर पठान फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वह आग लगा देंगे। उन्होंने लोगों से शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म का बहिष्कार करने की भी अपील की। इससे पहले हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भी फिल्म का विरोध किया था।
उधर, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) पहले ही दीपिका पादुकोण के भगवा पोशाक और 'पठान' के गाने में कुछ दृश्यों पर आपत्ति जता चुका है। समूह ने फिल्म में तत्काल बदलाव की मांग की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध संगठन VHP ने पादुकोण के पहनावे के रंग पर नाराजगी जताई। संगठन ने 'बेशरम रंग' गाने के टाइटल पर आपत्ति जताई और कहा कि हिंदू समाज ऐसी फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
शाहरुख के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत
मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली है, जिसमें शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'पठान' के गीत बेशरम रंग में भगवा बिकिनी पहने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। साकीनाका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री के खिलाफ जानबूझकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए भगवा रंग का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है।