पप्पू यादव के बिगड़े बोल, कहा- अगर योगी आदित्यनाथ और वह एक ही राज्य में जन्म लेते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता

By एस पी सिन्हा | Updated: January 13, 2020 20:38 IST2020-01-13T20:38:23+5:302020-01-13T20:38:23+5:30

पप्पू यादव ने कहा कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी और प्रशासन द्वारा सत्याग्रह करने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कहा कि आज जेएनयू जामिया जैसे मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. 

pappu yadav controversial statement against yogi adityanath | पप्पू यादव के बिगड़े बोल, कहा- अगर योगी आदित्यनाथ और वह एक ही राज्य में जन्म लेते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता

File Photo

Highlightsपप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ और पप्पू यादव एक ही राज्य में जन्म लिए होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता.

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ और पप्पू यादव एक ही राज्य में जन्म लिए होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता. इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ को पागल तक कह डाला. इसके बाद उन्होंने आजादी के नारे भी लगाए.

समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस देश में जब जुल्म बढ़ता है तो वो रुई की तरह उड़ जाता है. दरअसल, पप्पू यादव सरकारी बस पड़ाव में नागरिकता कानून एनआरसी के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को अपना समर्थन देने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस देश में जब जुल्म ब़ढता है तो वो रुई की तरह उड़ जाता है. 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्याग्रह से बड़ा और आंदोलन क्या हो सकता है. पप्पू यादव ने कहा कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी और प्रशासन द्वारा सत्याग्रह करने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कहा कि आज जेएनयू जामिया जैसे मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश चल रही है और जो देश को बांटने की राह पर चल रहे हैं उसे देशभक्त का जा रहा है. तेजस्वी यादव सहित पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्वीट करने का वक्त होता है, लेकिन जब जेएनयू में हमले होते हैं उस पर ट्वीट करने का वक्त नहीं होता. 

पूर्व सांसद ने कहा कि एक जनवरी के बाद इन विपक्षियों द्वारा एक भी ट्वीट नहीं किया गया. पूरा देश डर के वातावरण में हो और विपक्ष घर में सोया हो व अपनी राजनीति में लगा हो यह मुल्क अब ये सब बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके बाद पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि इस वक्त मेरी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश को बचाना है, वहां के मंदिरों को बचाना है, वहां की बेटियों को बचाना है.

Web Title: pappu yadav controversial statement against yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे