पप्पू यादव ने बिहार के नेताओं के चरित्र पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- एक वक्त पर 4 लड़कियों के साथ करते हैं मस्ती, हॉस्टल से की जाती सप्लाई

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2019 04:18 IST2019-07-24T04:18:25+5:302019-07-24T04:18:25+5:30

राजद विधायक पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि नेताओं का सेक्स और पैसों की लूट में चोली-दामन का साथ होता है.

pappu yadav controversial comment on bihar politicians over rape allegation on RJD MLA | पप्पू यादव ने बिहार के नेताओं के चरित्र पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- एक वक्त पर 4 लड़कियों के साथ करते हैं मस्ती, हॉस्टल से की जाती सप्लाई

पप्पू यादव ने बिहार के नेताओं के चरित्र पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- एक वक्त पर 4 लड़कियों के साथ करते हैं मस्ती, हॉस्टल से की जाती सप्लाई

Highlightsपप्पू यादव ने निजी हॉस्टलों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लड़कियां हॉस्टल से होटल और वहां से नेता के यहां सप्लाई होती है.इंजीनियर और ठेकेदार का नाम आने पर पप्पू यादव ने कहा कि ये सभी भ्रष्ट से भी भ्रष्ट होते हैं.

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने महिला उत्पीड़न और सेक्स स्कैंडल को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि पैसों की लूट और सेक्स स्कैंडल से नेताओं का चोली-दामन का रिश्ता है. साथ ही उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल पर भी सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव ने बिहार के नेताओं के चरित्र पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पटना में गर्ल्स हॉस्टलों से लड़कियां सप्लाई की जाती हैं. लोगों को अपनी बेटियों को हॉस्टल में नहीं रखना चाहिए. 

वहीं, राजद विधायक पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर उन्होंने कहा कि नेताओं का सेक्स और पैसों की लूट में चोली-दामन का साथ होता है. एक नेता एक साथ चार लड़कियों के साथ इंज्वॉय करते हैं. पप्पू यादव ने बिना नाम लिए कहा आरा दुष्कर्म मामले में एकअणे मार्ग के नजदीक रहने वाले विधायक का नाम सामने आया है. उन्होंने महिला दलाल का नाम लिया औऱ कहा कि आखिर अंधेरे में नेता, विधायक वहां क्यों जाते हैं? साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि पहले भी नेता लड़कियों के साथ संबंध बनाते हुए पकडे़ गए हैं. 

उन्होंने निजी हॉस्टलों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लड़कियां हॉस्टल से होटल और वहां से नेता के यहां सप्लाई होती है. उन्होंने सभी नेताओं के कुकर्मों का पर्दाफाश करने की भी बात कही. वहीं, इंजीनियर और ठेकेदार का नाम आने पर पप्पू यादव ने कहा कि ये सभी भ्रष्ट से भी भ्रष्ट होते हैं. इनके पास अवैध पैसा आता है और इनके द्वारा गलत किया जाता है.

Web Title: pappu yadav controversial comment on bihar politicians over rape allegation on RJD MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे