नई दिल्ली: 2020 के कोविड लॉकडाउन में मजदूरों को विमान से बिहार भेजने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत ने आत्महत्या कर ली। उनका शव दिल्ली के एक मंदिर में लटका हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके में किसान अपने घर के सामने एक मंदिर के पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें गहलोत ने बीमारी को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गहलोत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है पिछले कुछ समय से पप्पन सिंह गहलोत बीमार चल रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पप्पन सिंह गहलोत तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने मशरूम के खेतों में काम करने वाले मजदूरों को उनके घर हवाई जहाज से भेजा था।
गहलोत ने जब देश में कोविड की स्थिति में सुधार हुआ था तो मजदूरों को वापस बुलाने के लिए भी फ्लाइट की टिकट कराई थी। वहीं, पुलिस ने पप्पन सिंह गहलोत के पास से मिले सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सुसाइड नोट और गहलोत की हैंडराइटिंग का मिलान कराएगी। इस बीच स्थानीय लोग आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा जिंदादिल व्यक्ति कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।