पन्ना प्रमुख भाजपा की ताकत हैं, उन्हें दिलों को जीतने के लिए तैनात किया जाए: राजनाथ

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:39 IST2021-03-21T15:39:40+5:302021-03-21T15:39:40+5:30

Panna is the strength of the main BJP, they should be deployed to win hearts: Rajnath | पन्ना प्रमुख भाजपा की ताकत हैं, उन्हें दिलों को जीतने के लिए तैनात किया जाए: राजनाथ

पन्ना प्रमुख भाजपा की ताकत हैं, उन्हें दिलों को जीतने के लिए तैनात किया जाए: राजनाथ

नयी दिल्ली, 21 मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पार्टी की नगर इकाई से कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं और उन्हें पूरी दिल्ली में तैनात किया जाए ताकि वे राष्ट्रीय राजधानी में भगवा दल को जीत दिला सकें।

भाजपा के चुनाव प्रबंधन तंत्र में अधिकतर मतदाताओं का सबसे पहले संपर्क पन्ना प्रमुखों से होता है।

दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी समिति की बैठक का उद्धाटन करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए पन्ना प्रमुखों को मदद करनी चाहिए।

सिंह ने दिल्ली के भाजपा नेताओं से कहा कि मोदी सरकार का सुशासन और विकास में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है... “ हमने जो वादे किए उसे हमेशा पूरा किया।”

उन्होंने कहा, “ पन्ना प्रमुखों को दिल्ली में तैनात किया जाना चाहिए। मेरे खयाल में यह सबसे अहम पद है और पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.... मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह यहां भाजपा को जीत दिला सकते हैं।”

सिंह ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष से ज्यादा अहम हैं और उनका सम्मान होना चाहिए।

हाल में दिल्ली में नगर निगम की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में चार पर आम आदमी पार्टी ने और एक सीट कांग्रेस ने जीती। दिल्ली की तीनों निगमों के 2022 में होने वाले चुनाव से पहले इन उपचुनावों को ‘सेमी-फाइनल’ के तौर पर देखा जा रहा था।

दिल्ली में 272 वार्ड हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panna is the strength of the main BJP, they should be deployed to win hearts: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे