मशहूर सितारवादक पंडित देवव्रत चौधरी का कोरोना से निधन, दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में ली आखिरी सांस

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 1, 2021 14:02 IST2021-05-01T13:59:02+5:302021-05-01T14:02:15+5:30

सितारवादक पंडित देवव्रत चौधरी का कोरोना से शुक्रवार आधी रात को निधन हो गया। उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने इसकी जानकारी दी है।

Pandit debu chaudhari dies due to covid 19 complications | मशहूर सितारवादक पंडित देवव्रत चौधरी का कोरोना से निधन, दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में ली आखिरी सांस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसितारवादक पंडित देवव्रत चौधरी का 85 साल की उम्र में कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्तीदेवव्रत चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर पिता को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: प्रख्यात सितारवादक पंडित देवव्रत चौधरी का निधन हो गया है। वे कोरोना से संक्रमित थे और 85 वर्ष के थे । उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर उनके निधन की खबर दी है। 

पंडित देवव्रत चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मेरे पिता,द लीजेंड ऑफ सितार ..पंडित देबू चौधरी अब नहीं रहे। उन्हें  कोविड-19 के गंभीर लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  शनिवार आधी रात के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और हम उन्हें नहीं बचा सके। सभी प्रयासों और प्रार्थनाओं के बावजूद हम उन्हें नहीं बचा सके । सितार जगत और भारतीय संगीत के लिए यह एक बड़ी हानि है। '

इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देबू चौधरी का ऑक्सीजन स्तर गिरने लगा था और उन्हें दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद शुक्रवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया । शनिवार तड़के सुबह उनकी मौत हो गई।

सेनिया घराने के पंडित देवव्रत चौधरी को संगीत क्षेत्र में दिए उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । उन्हें पद्मभूषण , पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था।  वह एक महान सितारवादक होने के साथ ही शिक्षाविद् और लेखक भी थे ।

Web Title: Pandit debu chaudhari dies due to covid 19 complications

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaभारत