पंढरपुर विस उपचुनाव : शुरुआत में पिछड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बनायी बढ़त

By भाषा | Updated: May 2, 2021 11:56 IST2021-05-02T11:56:21+5:302021-05-02T11:56:21+5:30

Pandharpur constituency by-election: BJP candidate leads after losing in the beginning | पंढरपुर विस उपचुनाव : शुरुआत में पिछड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बनायी बढ़त

पंढरपुर विस उपचुनाव : शुरुआत में पिछड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बनायी बढ़त

पुणे, दो मई महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में शुरुआत में पीछे होने के बाद भाजपा प्रत्याशी समाधान अवताडे ने राकांपा के अपने निकट प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बना ली है।

जिले के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘नौवें दौर की मतगणना के अंत में राकांपा उम्मीदवार भागीरथ भालके ने 24,027 मत हासिल किए जबकि भाजपा के अवताडे को 26,255 मत मिले यानी वह 2,228 मतों से आगे चल रहे हैं।’’

उपचुनाव में राकांपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। राकांपा विधायक भारत भालके की गत वर्ष नवंबर में कोविड-19 के कारण मौत होने से इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दिवंगत विधायक के बेटे भागीरथ भालके को प्रत्याशी बनाया जबकि भाजपा ने समाधान अवताडे को प्रत्याशी बनाया जिन्होंने निर्दलीय के तौर पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और 2014 में शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह उपचुनाव महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की लोकप्रियता की परीक्षा होगी।

सोलापुर के जिलाधीश मिलिंद शमभरकर ने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों और दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू है और मतगणना केंद्रों के बाहर कोई विजय समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandharpur constituency by-election: BJP candidate leads after losing in the beginning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे