अरुणाचल प्रदेश में पंचायत, नगर निकाय चुनाव 22 दिसंबर को

By भाषा | Updated: November 12, 2020 18:46 IST2020-11-12T18:46:25+5:302020-11-12T18:46:25+5:30

Panchayat in Arunachal Pradesh, Municipal body elections on 22 December | अरुणाचल प्रदेश में पंचायत, नगर निकाय चुनाव 22 दिसंबर को

अरुणाचल प्रदेश में पंचायत, नगर निकाय चुनाव 22 दिसंबर को

ईटानगर, 12 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में करीब दो साल से ज्यादा समय के विलंब के बाद पंचायत और नगर निकायों का चुनाव एक साथ 22 दिसंबर को आयोजित होगा। चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य चुनाव आयुक्त एच कोजीन ने यहां संवाददातओं को बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली को द्वि-स्तरीय प्रणाली में बदले जाने और नगर परिषदों के नगर निगमों में बदले जाने के कानूनों और नियमों में संशोधन की वजह से चुनाव के आयोजन में विलंब हुआ।

उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल-मई में चुनाव के आयोजन के लिए सब कुछ तय था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से फिर से इसमें विलंब हो गया।

उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी 24 नवंबर को चुनाव के संबंध में नोटिस जारी करेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख दो दिसंबर है। दस्तावेजों की जांच चार दिसंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात दिसंबर है।

वहीं मतों की गिनती 26 दिसंबर को और पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारियों, उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों के लिए कोविड-19 के दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panchayat in Arunachal Pradesh, Municipal body elections on 22 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे