पालघर मामला: चार आरोपियों को जमानत मिली

By भाषा | Updated: November 3, 2020 17:26 IST2020-11-03T17:26:51+5:302020-11-03T17:26:51+5:30

Palghar case: four accused get bail | पालघर मामला: चार आरोपियों को जमानत मिली

पालघर मामला: चार आरोपियों को जमानत मिली

ठाणे, तीन नवंबर पालघर भीड़ हत्या मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को चार आरोपियों को जमानत दी जिनमें एक पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं।

जिला न्यायाधीश पी.पी. जाधव ने चारों आरोपियों को 15,000-15,000 रूपये की जमानत राशि पर रिहा करने का आदेश दिया।

इस मामले में करीब 200 लोग गिरफ्तार किए गए थे लेकिन जमानत केवल लक्ष्मण रामजी जाधव (58), नितिन लक्ष्मण जाधव (26), मनोज लक्ष्मण जाधव (25) और तुकाराम रूपजी सेठ (40) को ही मिली। ये सभी गढ़चिंचले गांव के हेदपाड़ा के रहने वाले हैं।

इस वर्ष अप्रैल में, कार में सवार होकर गुजरात जा रहे दो साधुओं और उनके वाहन चालक की पालघर जिले में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Web Title: Palghar case: four accused get bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे