पलानीस्वामी ने 'अम्मा मिनी क्लिनिक' योजना शुरू की

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:32 IST2020-12-14T20:32:04+5:302020-12-14T20:32:04+5:30

Palaniswamy launches 'Amma Mini Clinic' scheme | पलानीस्वामी ने 'अम्मा मिनी क्लिनिक' योजना शुरू की

पलानीस्वामी ने 'अम्मा मिनी क्लिनिक' योजना शुरू की

चेन्नई, 14 दिसंबर तमिलानाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने 'अम्मा मिनी क्लिनिक' योजना की शुरुआत की। इसका मकसद जन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को तीन मिनी क्लिनिकों का उद्धाटन किया।

समूचे तमिलनाडु में दो हजार क्लिनिक खोले जाएंगे जिनमें लोग बुखार जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे।

ये क्लिनिक उन इलाकों में खोले जाएंगे जहां बड़ी संख्या में गरीब आबादी निवास करती है और वहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं। इन क्लिनिकों में दवाई स्टोर होगा और मामूली ऑपरेशन करने के लिए उपकरण होंगे।

चेन्नई के तीन अलग-अलग इलाकों में क्लिनिकों का उद्धाटन करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि प्रत्येक क्लिनिक में एक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य सहायक होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में ये क्लिनिक खोले गए हैं वहां पर बड़ी संख्या में गरीब निवास करते हैं।

उन्होंने कहा कि इन क्लिनिकों का मकसद यह है कि साधारण व्यक्ति को बीमारी के इलाज के लिए निजी डॉक्टर या अस्पताल न जाना पड़े जिससे उस पर आर्थिक बोझ पड़ता है।

एक अधिकारी ने बताया कि करीब दो से तीन हफ्तों में सभी दो हजार क्लिनिक शुरू हो जाएंगे और मुख्यमंत्री कुछ दिनों में सेलम में इन क्लिनिकों का उद्धाटन कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palaniswamy launches 'Amma Mini Clinic' scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे