भारतीय जवानों के खाने में जहर मिलाने की फिराक में है पाक की खुफिया एजेंसी, अलर्ट जारी!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 3, 2019 12:43 IST2019-03-03T09:25:40+5:302019-03-03T12:43:39+5:30

भारतीय जवानों के खाने में जहर मिलाने की फिराक में है पाक की खुफिया एजेंसी। एमआई, आईएसआई और आतंकी रच रहे साचिश.

Pakistan's intelligence agency is an inebriation to serve the poison of Indian soldiers food! | भारतीय जवानों के खाने में जहर मिलाने की फिराक में है पाक की खुफिया एजेंसी, अलर्ट जारी!

भारतीय जवानों के खाने में जहर मिलाने की फिराक में है पाक की खुफिया एजेंसी, अलर्ट जारी!

Highlightsइंटेलिजेंस ब्यूरो ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को खाने में जहर से सतर्क रहने को कहा है. खाने-पीने के समान की खरीद से लेकर इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली, 2 मार्च (एजेंसी)ः पाकिस्तान एक बार फिर से भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक बड़ी साजिश रच रहा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) और इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) भारतीय सेना के जवानों के खिलाफ एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. एमआई और आईएसआई भारतीय सेना के जवानों के राशन में जहर मिलाने की साजिश रच रहा है.

दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को खाने में जहर से सतर्क रहने को कहा है. आईबी के पास खुफिया जानकारी मिली है कि सुरक्षा कर्मियों के खाने में पाकिस्तान की आईएसआई और कुछ आतंकी संगठन जहर मिलाने की ताक में है. ऐसे में खाने-पीने के समान की खरीद से लेकर इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

जाहिर है हाल के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं को भी देखते हुए आईबी ने अलर्ट जारी किया है. पाकिस्तानी नंबर से चैट के आधार पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में सक्रि य पाकिस्तानी एमआई और आईएसआई एजेंट घाटी में तैनात सुरक्षाबलों के राशन स्टॉक्स में जहर मिलाने की योजना बना रहे हैं.

हालांकि, इस इनपुट को देखते हुए इंटेल नोट में कहा गया है कि सभी शिविरों के राशन डिपो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर राज्य में. अमेरिका भी कर चुका है अगाह: इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भी भारत को अगाह किया है कि पाकिस्तान द्वारा समिर्थत आतंकी संगठन भारत में हमला कर सकते हैं. खुफिया एजेंसी के अनुसार ऐसे आतंकी संगठन भारत में लगातार हमले की साजिश रच रहे हैं. एजेंसी के अनुसार उन्हें मिली जानकारी के अनुसार वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान में भी हमले की तैयारी में हैं.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर डैन कोट्स ने कहा, ''पाकिस्तान का ऐसे आंतकी संगठन को पनाह देना खुद अमेरिका की आतंक विरोधी कोशिशों के लिए एक बड़ा झटका है. ऐसे आतंकी संगठन पाकिस्तान की जमीन से भारत, आफगानिस्तान यहां तक की अमेरिका मे भी हमले की तैयारी कर रहे हैं.''

English summary :
Pakistan, Pakistan Military Intelligence (MI) and Inter-Services Intelligence (ISI), is once again hatching conspiracy to poison food of Indian Army.


Web Title: Pakistan's intelligence agency is an inebriation to serve the poison of Indian soldiers food!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे