जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:48 IST2021-08-03T19:48:34+5:302021-08-03T19:48:34+5:30

Pakistani terrorist of Lashkar-e-Taiba killed in encounter in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, तीन अगस्त जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के चंदाजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान बाबर अली के रूप में हुई है, जो 24 जुलाई को शोकबाबा मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहा था। अली पाकिस्तान में पंजाब के उगाडा जिले का निवासी था और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। शोकबाबा मुठभेड़ में शरीक अल्ताफ समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अली घटनास्थल से भागने में सफल रहा था और उसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को चंदाजी वन क्षेत्र में उसकी मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को अभियान की सफलता पर बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani terrorist of Lashkar-e-Taiba killed in encounter in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे