राजस्थानः पोकरण में पकड़ा गया संदिग्ध पाक जासूस, डेढ़ साल से रह रहा था किराए के मकान में 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 15, 2018 15:42 IST2018-03-15T15:42:21+5:302018-03-15T15:42:21+5:30

पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए पाकिस्तान जासूस से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उसका आईएसआई या पाक के किसी दूसरे संगठन से क्या कोई ताल्लुक है।

Pakistani national and suspected spy has been arrested in Pokhran | राजस्थानः पोकरण में पकड़ा गया संदिग्ध पाक जासूस, डेढ़ साल से रह रहा था किराए के मकान में 

राजस्थानः पोकरण में पकड़ा गया संदिग्ध पाक जासूस, डेढ़ साल से रह रहा था किराए के मकान में 

जयपुर, 15 मार्चः जैसलमेर के पोकरण में  पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को संयुक्त कारवाई करते हुए एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शाहिद हुसैन जिलानी बताया जा रहा है। वह लंबे समय से पोकरण में रह रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह पाक का जासूस भी हो सकता है। 

फिलहाल, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उसका आईएसआई या पाक के किसी दूसरे संगठन से क्या कोई ताल्लुक है। अभी उसको लेकर ज्यादा जानकारी खुफिया एजेंसियों ने नहीं दी है। 


पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया संदिग्ध शाहिद हुसैन जिलानी पुत्र बरसद अली है। वह जोधपुर के नागौरी गेट का रहने वाला है। वह पोकरण में हॉस्पिटल के पास जोधनगर स्थित एक मकान में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से किराए पर रहा था। 

सुरक्षा एजेंसियों ने शक के आधार पर दबिश देकर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और जैसलमेर ले जाया गया, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। 

गौरतलब है कि जैसलमेर के पोकरण में 18 मार्च से होने वाले जागृत हिन्दू महासंगम व विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी को लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Web Title: Pakistani national and suspected spy has been arrested in Pokhran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे