पंजाब के बामियाल के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:14 IST2021-03-14T19:14:26+5:302021-03-14T19:14:26+5:30

Pakistani drone shows near Bamiyal in Punjab, returned after BSF firing | पंजाब के बामियाल के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा

पंजाब के बामियाल के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटा

चंडीगढ़, 14 मार्च पंजाब के पठानकोट में एक पाकिस्तानी ड्रोन रविवार को भारतीय क्षेत्र में घुसा लेकिन जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उसे देखा और उसकी दिशा में गोलाबारी की, तो वह वापस लौट गया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने फोन पर कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से आये ड्रोन को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे बामियाल के निकट डिंडा चौकी पर देखा गया।’’

उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने उसकी दिशा में गोलीबारी की, जिसके बाद वह पड़ोसी देश में लौट गया।

यह पूछने पर कि ड्रोन ने क्या वापस लौटने से पहले भारतीय क्षेत्र में कुछ गिराया, खुराना ने कहा, ‘‘उक्त स्थल पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।’’

दिसंबर 2020 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से पाकिस्तान से आये एक ड्रोन द्वारा गिराए गए 11 हथगोले बरामद किए गए थे। ये हथगोले सीमा से करीब एक किमी दूर स्थित सालाच गांव में मिले थे।

पुलिस ने तब कहा था कि हथगोले लकड़ी के एक फ्रेम से जुड़़े हुए थे, जिसे ड्रोन से नायलॉन की रस्सी से जमीन पर उतारा गया था।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की पहली घटना सितंबर 2019 में पंजाब में सामने आई थी, जब पुलिस ने तरनतारण जिले में एके -47 राइफल, मैगजीन और गोलियां, हथगोले, नकली मुद्रा और अन्य सामान बरामद किये गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani drone shows near Bamiyal in Punjab, returned after BSF firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे