पाकिस्तानी सेना ने किया दावा, नियंत्रण रेखा के पास गिराया भारतीय ड्रोन

By भाषा | Updated: July 27, 2020 05:49 IST2020-07-27T05:49:04+5:302020-07-27T05:49:04+5:30

बयान में दावा किया गया, '' यह 10वां भारतीय ड्रोन है जिसे इस साल पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया।'' हालांकि, भारत ने पूर्व में किए गए पाकिस्तानी सेना के ऐसे सभी दावों को खारिज किया है। 

Pakistani army claims, Indian drone dropped near the Line of Control | पाकिस्तानी सेना ने किया दावा, नियंत्रण रेखा के पास गिराया भारतीय ड्रोन

पाकिस्तानी सेना ने किया दावा, नियंत्रण रेखा के पास गिराया भारतीय ड्रोन

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर एक ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' को मार गिराया।

सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एलओसी के पांडु सेक्टर में ड्रोन को निशाना बनाया गया और इसका मलबा पाकिस्तानी क्षेत्र में ही गिरा। इसमें दावा किया गया कि ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' पाकिस्तानी सीमा में 200 मीटर तक घुस आया था, जब इसे मार गिराया गया।

बयान में दावा किया गया, '' यह 10वां भारतीय ड्रोन है जिसे इस साल पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया।'' हालांकि, भारत ने पूर्व में किए गए पाकिस्तानी सेना के ऐसे सभी दावों को खारिज किया है। 

 

Web Title: Pakistani army claims, Indian drone dropped near the Line of Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे