पाक का भारतीय विंग कमांडर को पकड़ने का दावा, किया जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2019 17:53 IST2019-02-27T17:53:01+5:302019-02-27T17:53:01+5:30

IAF Aerial Strike on Pakistan Updates: पाकिस्तान के कब्जे में शख्स की जो हालत दिखाई दे रही है, उसके मुताबिक ट्विटर पर जेनेवा कन्वेंशन के उल्लंघन की बात उठने लगी है। कई लोग ट्वीट कर रहे हैं कि पाकिस्तान जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है।

Pakistan violates Geneva Conventions releasing photo and video of arrested indian pilot | पाक का भारतीय विंग कमांडर को पकड़ने का दावा, किया जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर।

Highlightsपाकिस्तान का 2 भारतीय पायलटों को गिरफ्तार करने का दावा।भारत ने एक पायलट को मिसिंग इन एक्शन बताया।सोशल मीडिया बोला- पाक ने किया जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन।

IAF Air Surgical Strike Attack on Pakistan Latest News Updates: पाकिस्तान ने कुछ तस्वीरें जारी कर दावा किया है कि उसने दो भारतीय पायलटों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान एक तस्वीर में एक भारतीय विंग कमांडर के पकड़े जाने की बात कर रहा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय ने भारतीय विंग कमांडर को पकड़े जाने का दावा करते हुए बुधवार को एक तस्वीर ट्वीट की थी लेकिन बाद में उसे हटा लिया। हालांकि, तब तक सोशल मीडिया पर वह तस्वीर वायरल हो गई। रेडियो पाकिस्तान ने भी एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि पकड़ा हुआ शख्स भारतीय विंग कमांडर है। वीडियो में एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी दिखाई दे रही है। उसके हाथ बंधे हुए हैं और चेहरा जख्मी दिखाई दे रहा है। वीडियो में शख्स अपनी पहचान बताता हुए दिख रहा है लेकिन उसकी आवाज और होठों का तालमेल गड़बड़ाया लग रहा है।

वीडियो में शख्स की जो हालत दिखाई दे रही है, उसके मुताबिक ट्विटर पर जेनेवा कन्वेंशन के उल्लंघन की बात उठने लगी है। कई जानकार ट्वीट कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। आखिर क्या है जेनेवा कन्वेंशन? दरअसल, जेनेवा संधि की शुरुआत 1949 में हुई थी। जेनेवा संधि युद्ध के दौरान सैनिकों को मानवीय उपचार के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के मानकों को स्थापित करती है।

यह संधि किसी भी देश के सैनिक को दुश्मन देश द्वारा पकड़े जाने पर उसे सुरक्षा प्रदान करती है। सैनिक महिला हो या पुरुष अगर वह दुश्मन देश द्वारा पकड़ा जाता है तो जेनेवा संधि के नियम लागू हो जाते हैं। संधि के नियम पकड़े गए सैनिक को प्रताड़ना दिए जाने से प्रतिबंधित करते हैं। दुश्मन देश द्वारा उसकी उसकी जाति, रंग, धर्म, जन्‍म या दौलत आदी बातों को नहीं उजागर नहीं किया जाता है।

भारत के समर्थन में खड़े हो सकते हैं 48 देश

संधि में साफ कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सैनिक दुश्मन देश को महज अपना नाम, जन्‍मतिथि, रैंक और सर्विस नंबर ही बता सकता है। पाकिस्तान की हरकतों से लग रहा है कि उसे जेनेवा संधि की परवाह नहीं है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि पाकिस्तान के विमान का जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना मिग 21 क्रैश हो गया और। एक पायलट मिसिंग इन एक्शन है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय पायलट उसके कब्जे में है। भारत इसकी पड़ताल कर रहा है। 

Web Title: Pakistan violates Geneva Conventions releasing photo and video of arrested indian pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे