पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का किया उल्लंघन

By भाषा | Updated: October 27, 2019 19:45 IST2019-10-27T18:43:31+5:302019-10-27T19:45:22+5:30

सुंदरबनी सेक्टर में सीमापार से सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर गोलाबारी हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Pakistan violates ceasefire along the Line of Control in Rajouri in Jammu and Kashmir | पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का किया उल्लंघन

29 भारतीयों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

Highlightsसीमापार से हुई गोलीबारी कुछ ही समय तक चली और किसी के हताहत नहीं की खबर नहीं मिली है। पाकिस्तान सेना इस साल नियंत्रण रेखा पर 21,000 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में सीमापार से सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर गोलाबारी हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

अधिकारियों ने कहा कि सीमापार से हुई गोलीबारी कुछ ही समय तक चली और किसी के हताहत नहीं की खबर नहीं मिली है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान सेना इस साल नियंत्रण रेखा पर 21,000 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है, जिसमें 29 भारतीयों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

इनमें इसी महीने पांच जवान शहीद हुए और तीन नागरिकों की मौत हुई। 

Web Title: Pakistan violates ceasefire along the Line of Control in Rajouri in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे