पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया, LOC पर विरोध जताया, कहा- भारत ने इस साल 882 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया

By भाषा | Updated: April 27, 2020 21:39 IST2020-04-27T21:39:05+5:302020-04-27T21:39:05+5:30

पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सैनिक लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहे हैं। भारत ने कहा कि पाक सेना इसका उल्लंघन कर रहे हैं। इस बीच पाक सरकार ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया।

Pakistan summoned Indian diplomat, protested against LOC, said - India violated ceasefire 882 times this year | पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया, LOC पर विरोध जताया, कहा- भारत ने इस साल 882 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया

सुरक्षाबल भारी मोर्टार एवं स्वचालित हथियारों से घनी आबादी वाले क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं।

Highlightsपाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हफीज चौधरी ने सोमवार को उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया।जानड्रोट और कुइरत्ता सेक्टरों में भारतीय सैनिकों द्वारा किये गये कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।

पाकिस्तान के अनुसार, इस कथित संघर्ष विराम उल्लंघन में एक महिला की मौत हो गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हफीज चौधरी ने सोमवार को उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और उनके सामने जानड्रोट और कुइरत्ता सेक्टरों में भारतीय सैनिकों द्वारा किये गये कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

चौधरी ने कहा, ‘‘ जानड्रोट सेक्टर में बिना किसी उकसावे के, की गयी अंधाधुंध गोलीबारी के चलते 36 वर्षीय एक महिला की जान चली गयी एवं कुइरट्टा सेक्टर में नौ साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।’’ विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा एवं कार्यकारी सीमा पर भारतीय सुरक्षाबल भारी मोर्टार एवं स्वचालित हथियारों से घनी आबादी वाले क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं।

पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने इस साल 882 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने भारत से भारत एवं पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) को सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार निर्धारित भूमिका निभाने देने की अपील की।

भारत का कहना है कि शिमला समझौते के बाद इस पर्यवेक्षक दल की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है। उससे पहले श्रीनगर में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के, जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। 

Web Title: Pakistan summoned Indian diplomat, protested against LOC, said - India violated ceasefire 882 times this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे